Advertisement

विराट कोहली बोले- 'इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में नहीं खेल सकता', फैंस बोले- 'रोहित पर कसा तंज'

आरसीबी के साथ अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली काफी इमोशनल हो गए। इस दौरान उन्होंने अपने खेल के लिए प्रेम के बारे में भी बात की।

Advertisement
विराट कोहली बोले- 'इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में नहीं खेल सकता', फैंस बोले- 'रोहित पर कसा तंज'
विराट कोहली बोले- 'इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में नहीं खेल सकता', फैंस बोले- 'रोहित पर कसा तंज' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 04, 2025 • 11:21 AM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मंगलवार (3 जून) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर आखिरकार अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली। इस जीत के बाद विराट कोहली काफी इमोशनल हो गए और उन्हें ऑन कैमरा रोते हुए देखा गया। इस दौरान विराट ने अपना दिल खोलकर बातें भी की और खेल के प्रति अपने प्रेम को भी दर्शाया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 04, 2025 • 11:21 AM

इस दौरान कोहली ने कहा कि वो एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में नहीं खेलना चाहते हैं और अपनी फील्डिंग से भी टीम के लिए योगदान करना चाहते हैं। विराट कोहली के इस बयान को सोशल मीडिया पर फैंस ने अलग ही तरीके से लिया और उन्होंने ये कहना शुरू कर दिया कि विराट का ये बयान रोहित शर्मा पर तंज है।

मैच के बाद मैथ्यू हेडन से बात करते हुए, विराट ने कहा, "ठीक है, मुझे इस खेल को खेलने का मौका ज़्यादा सालों तक नहीं मिला है। तो जैसा कि आप जानते हैं, हमारे करियर की एक समाप्ति तिथि होती है। जब तक मैं रिटायर नहीं होता, मैं घर पर बैठकर ये कहना चाहता हूँ कि मैंने अपना सब कुछ दिया। इसलिए मैं सुधार के तरीके खोजता हूं। मैं एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में नहीं खेल सकता। मैं 20 ओवर तक फ़ील्डिंग करना चाहता हूं और फ़ील्ड में प्रभाव डालना चाहता हूं। मैं इस तरह का खिलाड़ी रहा हूं और भगवान ने मुझे उस दृष्टिकोण, प्रतिभा के साथ आशीर्वाद दिया है।"

Also Read: LIVE Cricket Score

विराट के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर ट्वीट्स और मीम्स की बारिश आ गई और फैंस ने इस बयान को रोहित शर्मा से जोड़कर देखना शुरू कर दिया क्योंकि इस पूरे सीजन में रोहित शर्मा कई बार इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते दिखे। आइए देखते हैं कि फैंस ने सोशल मीडिया पर किस तरह से रिएक्शन दिए।

Advertisement
Advertisement