पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाज़ी आलोचकों के निशाने पर थी लेकिन किंग कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में 49 गेंदों में 73 रनों की आतिशी पारी खेलकर इन सभी आलोचकों का मुंह बंद करते हुए फॉर्म में वापसी कर ली है।
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच के दौरान रविवार को अपना 26 वां T20I अर्धशतक पूरा किया और भारतीय टीम को सीरीज 1-1 से बराबर करने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, विराट ने मैच के बाद एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा से खास बातचीत की थी।
विराट ने कहा, "मैं गेंद पर नजर रखकर खेल रहा था। टीम मैनेजमेंट ने मुझसे इन चीजों के बारे में बात की थी। अनुष्का यहां हैं इसलिए वो भी मुझसे बातें करती रहती हैं और मैंने इस मैच से पहले एबी डीविलियर्स के साथ एक खास बातचीत की थी और उन्होंने मुझे सिर्फ गेंद को देखने के लिए कहा था और मैंने बिल्कुल ऐसा ही किया।”
Virat Kohli Had a chat with Ab De Villiers Before This Game
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 14, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#indveng #indiancricket #teamindia #viratkohli #abdevilliers #indiancricket pic.twitter.com/EuUxhAN5l1