WATCH: विराट कोहली ने लगाया 50वां शतक, सचिन और अनुष्का के सामने ऐसे मनाया जश्न
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उन्होंने इस कारनामे को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर के सामने ही अंज़ाम दिया।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे करियर का 50वां शतक लगाकर समां बांध दिया। कोहली ने इस शतक के साथ ही महान सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। मज़े की बात ये रही कि विराट ने ये रिकॉर्ड अपने आइडल सचिन के सामने और उनके घरेलू मैदान पर तोड़ा।
जैसे ही विराट ने दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था। उन्होंने सबसे पहले हवा में छलांग लगाते हुए अपना ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन दिखाया और इसके बाद वो घुटनों पर बैठ गए। इसके बाद उन्होंने कुछ सेकेंड लिए और फिर अपने ग्लव्स और हेल्मेट उतारकर सचिन तेंदुलकर के सामने दोनों हाथों से झुककर उनके प्रति अपना सम्मान दिखाया।
Trending
वहीं, सचिन ने भी तालियों के साथ-साथ अंगूठा दिखाकर उनकी सेंचुरी पर रिएक्ट किया। जबकि स्टैंड में मौजूद विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा भी खुशी से झूम उठीं। उन्होंने और विराट ने एक दूसरे को फ्लाइंग किस देकर इस मूमेंट को सेलिब्रेट किया। इस शानदार पल का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
और ऐसे रचा @imVkohli ने इतिहास।और हम सब भारतीय गर्व से प्रफुल्लित हुए! जय हो! ज़िंदाबाद!! #WorldCup2023 #Cricket pic.twitter.com/Kk4kkYCizm
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 15, 2023
Also Read: Live Score
इस मैच में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए कोहली ने 113 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली। ये इस वर्ल्ड कप में विराट का तीसरा शतक भी है। उन्होंने इस मैच में कई सारे रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए। एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे। इसके साथ ही कोहली एक वनडे वर्ल्ड कप में 700 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।