न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे करियर का 50वां शतक लगाकर समां बांध दिया। कोहली ने इस शतक के साथ ही महान सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। मज़े की बात ये रही कि विराट ने ये रिकॉर्ड अपने आइडल सचिन के सामने और उनके घरेलू मैदान पर तोड़ा।
जैसे ही विराट ने दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था। उन्होंने सबसे पहले हवा में छलांग लगाते हुए अपना ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन दिखाया और इसके बाद वो घुटनों पर बैठ गए। इसके बाद उन्होंने कुछ सेकेंड लिए और फिर अपने ग्लव्स और हेल्मेट उतारकर सचिन तेंदुलकर के सामने दोनों हाथों से झुककर उनके प्रति अपना सम्मान दिखाया।
वहीं, सचिन ने भी तालियों के साथ-साथ अंगूठा दिखाकर उनकी सेंचुरी पर रिएक्ट किया। जबकि स्टैंड में मौजूद विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा भी खुशी से झूम उठीं। उन्होंने और विराट ने एक दूसरे को फ्लाइंग किस देकर इस मूमेंट को सेलिब्रेट किया। इस शानदार पल का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
और ऐसे रचा @imVkohli ने इतिहास।और हम सब भारतीय गर्व से प्रफुल्लित हुए! जय हो! ज़िंदाबाद!! #WorldCup2023 #Cricket pic.twitter.com/Kk4kkYCizm
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 15, 2023