पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के अहम मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला जमकर बरसा। विराट ने 44 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर इस टूर्नामेंट में लगातार अपना दूसरा अर्द्धशतक भी पूरा किया। विराट ने 36 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा किया और टीम के लिए एक छोर संभाले रखा। विराट ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
विराट ने इस एकमात्र छक्के के साथ ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और ये बिल्कुल वैसा ही छक्का था जो पुराने विराट कोहली के बल्ले से देखने को मिलता था। इस छक्के को लगाने के बाद विराट के हाव-भाव अलग ही नजर आ रहे थे और हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद वो अपनी टी-शर्ट को भी चूमते हुए दिखे।
इस शानदार पारी के साथ ही विराट कोहली एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए और अब विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पारी के बाद दुनिया को ये मैसेज दे दिया है कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले वो फॉर्म में वापस आ चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया के इस किंग को रोकना अब गेंदबाज़ों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।
Virat Kohli has arrived with a bang pic.twitter.com/dH8FIqeaSN
— Cheeku. (@primeKohli) September 4, 2022