VIDEO : 'दुनिया हिलाने वापस आ गया है विराट कोहली, ये छक्का है सबसे बड़ा सबूत
विराट कोहली फॉर्म में वापस आ गए हैं। जी हां, विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में लगातार दो अर्द्धशतक लगाकर फॉर्म में वापसी कर ली है।
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के अहम मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला जमकर बरसा। विराट ने 44 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर इस टूर्नामेंट में लगातार अपना दूसरा अर्द्धशतक भी पूरा किया। विराट ने 36 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा किया और टीम के लिए एक छोर संभाले रखा। विराट ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
विराट ने इस एकमात्र छक्के के साथ ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और ये बिल्कुल वैसा ही छक्का था जो पुराने विराट कोहली के बल्ले से देखने को मिलता था। इस छक्के को लगाने के बाद विराट के हाव-भाव अलग ही नजर आ रहे थे और हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद वो अपनी टी-शर्ट को भी चूमते हुए दिखे।
Trending
इस शानदार पारी के साथ ही विराट कोहली एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए और अब विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पारी के बाद दुनिया को ये मैसेज दे दिया है कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले वो फॉर्म में वापस आ चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया के इस किंग को रोकना अब गेंदबाज़ों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।
Virat Kohli has arrived with a bang pic.twitter.com/dH8FIqeaSN
— Cheeku. (@primeKohli) September 4, 2022
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
कई दिग्गज़ों का मानना था कि विराट कोहली एशिया कप के जरिए फॉर्म में वापसी कर सकते हैं और दिग्गजों की भविष्यवाणी सच साबित होती दिख रही है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली अपने इस फॉर्म को टी-20 वर्ल्ड कप में भी जारी रख पाते हैं या नहीं।