नई दिल्ली, 19 सितम्बर (हि.स.) । खराब दौर से गुजर रहे क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों अपनी बल्लेबाजी सुधारने के लिए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की शरण में हैं। कोहली के लिए हाल ही में हुआ इंग्लैंड दौरा बेहद खराब रहा। विराट ने इस दौरे में 13.40 के औसत से रन बनाए और उनकी फॉर्म बेहद खराब रही।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को विराट कोहली ने तेंदुलकर के साथ बीकेसी अकेडमी में पहले सेसन के दौरान प्रैक्टिस की। ऐसा माना जा रहा है कि 25 वर्षीय विराट ने तेंदुलकर को अपनी बल्लेबाजी तकनीक में आई खामियों को दूर करने के लिए संपर्क किया।
पूर्व टेस्ट खिलाड़ी और बीसीसीआई कोच लालचंद राजपूत और युवराज सिंह भी इस सेसन के दौरान बीकेसी अकेडमी में मौजूद थे। राजपूत ने कहा, ''विराट ने मेरे और सचिन के साथ एक सेशन प्रैक्टिस की और वह आने वाले कुछ और दिन तक अकेडमी में प्रैक्टिस करेंगे।''