Advertisement

'खाओ पियो ऐश करो मित्रों...', कौन है ये बच्चा जिसकी फोटो हो रही है वायरल?

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बचपन की एक तस्वीर के साथ मैसेज पोस्ट किया है। विराट कोहली इस तस्वीर में बेहद क्यूट लग रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for Virat Kohli Shares Childhood Picture On Instagram Story
Cricket Image for Virat Kohli Shares Childhood Picture On Instagram Story (Virat Kohli childhood picture)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 10, 2022 • 05:31 PM

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बचपन की एक तस्वीर पोस्ट की है। विराट कोहली ने जो फोटो पोस्ट की है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि छोटू कोहली किसी पार्टी में खाने का लुफ्त उठा रहे थे। विराट कोहली की प्लेट में ढेर सारा भारतीय व्यजंन सजा था वहीं वो स्माइल भरा पोज देते हुए खाने की बाइट लेते हुए नजर आ रहे हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 10, 2022 • 05:31 PM

विराट कोहली ने इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही एक मजेदार मैसेज भी लिखा है। विराट ने लिखा, 'खाओ पिओ ऐश करो मित्रों पर दिल किसी का दुखायो ना।' विराट कोहली की स्टोरी का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस विराट की इस तस्वीर पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।

Trending

विराट कोहली के परिवार की बात करें तो किंग कोहली बचपन से ही अपने पिता के बेहद करीब थे। विराट बेहद कम उम्र के थे जब उन्होंने अपने पिता को खो दिया। विराट को अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए देखा जा चुका है। वहीं विराट हाल ही में एक बच्ची के पिता भी बने हैं।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में सिलेक्टर से लड़कर चुन सकते हैं रोहित शर्मा

बता दें कि विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के भारत के आखिरी मुकाबले में लगभग तीन साल बाद अपना पहला इंटरनेशनल शतक बनाया था। विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला T20I शतक लगाया। विराट कोहली ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 122 रनों की पारी में 12 चौके और 6 छक्के जड़े थे।

Advertisement

Advertisement