विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बचपन की एक तस्वीर पोस्ट की है। विराट कोहली ने जो फोटो पोस्ट की है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि छोटू कोहली किसी पार्टी में खाने का लुफ्त उठा रहे थे। विराट कोहली की प्लेट में ढेर सारा भारतीय व्यजंन सजा था वहीं वो स्माइल भरा पोज देते हुए खाने की बाइट लेते हुए नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली ने इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही एक मजेदार मैसेज भी लिखा है। विराट ने लिखा, 'खाओ पिओ ऐश करो मित्रों पर दिल किसी का दुखायो ना।' विराट कोहली की स्टोरी का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस विराट की इस तस्वीर पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।
विराट कोहली के परिवार की बात करें तो किंग कोहली बचपन से ही अपने पिता के बेहद करीब थे। विराट बेहद कम उम्र के थे जब उन्होंने अपने पिता को खो दिया। विराट को अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए देखा जा चुका है। वहीं विराट हाल ही में एक बच्ची के पिता भी बने हैं।
