दिल्ली एंड ड्रिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैच के लिए दिल्ली की टीम की घोषणा कर दी। विराट कोहली (Virat Kohli) भी टीम का हिस्सा हैं, जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाया गया है। कोहली ने इस सीज़न में अपनी उपलब्धता के बारे में DDCA को पहले ही जानकारी दे दी थी और कोहली एक बार फिर से घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए कमर भी कस चुके हैं।
विजय हजारे के लिए दिल्ली की टीम का ऐलान होते ही विराट कोहली ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी और उनका वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में कोहली को अलीबाग में जमकर पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखकर आप समझ सकते हैं कि कोहली अपनी घरेलू टीम को लेकर कितना प्रतिबद्ध हैं।
दिल्ली को अपना पहला मैच 24 दिसंबर को आंध्रा और दूसरा मैच 26 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ खेलना है। लेकिन ये साफ नहीं है कि कोहली औऱ पंत कितने मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारतीय टीम को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। ऐसे में अनुज रावत को स्टैंडबाय विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है।
KING KOHLI PRACTICING IN ALIBAG. pic.twitter.com/l1QH4m4mfK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 20, 2025