रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज़ के तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 54वां शतक जड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 85 शतकों का आंकड़ा छू लिया। अब वो केवल सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड से 15 शतक दूर हैं।
अगर 85 शतकों तक पहुंचने की रफ्तार की बात करें, तो इस मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने ये मुकाम 626 पारियों में हासिल किया, जबकि सचिन को अपने 85वें अंतरराष्ट्रीय शतक तक पहुंचने के लिए 673 पारियों का समय लगा था। इस स्तर तक कोहली के नाम 54 वनडे, 29 टेस्ट और 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं। वहीं, तेंदुलकर ने इस पड़ाव पर 42 टेस्ट और 43 वनडे शतक लगाए थे।
रनों के आंकड़ों में हालांकि मास्टर ब्लास्टर अब भी आगे नजर आते हैं। अपने 85वें शतक के समय तक सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 29,283 रन बना लिए थे, और उनका औसत 48.24 था। दूसरी ओर, विराट कोहली ने अब तक 28,215 रन बनाए हैं, लेकिन उनका औसत 52.73 है, जो उनकी निरंतरता और मैच-विनिंग क्षमता को दर्शाता है।