Virat Kohli (BCCI)
27 जनवरी,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (26 जनवरी) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 132 रनों पर रोक दिया और फिर 15 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले में बल्ले से फ्लॉप रहे औऱ 12 गेंदों में एक चौके की मदद से सिर्फ 11 रन ही बना पाए। लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने फील्डिंग के मामले में रिकॉर्ड बना दिया।