रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया है। ये स्कोर और भी बड़ा हो सकता था लेकिन कप्तान विराट के अलावा कोई और बल्लेबाज़ कुछ नहीं कर पाया और टीम बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई।
हालांकि, आरसीबी की पारी के दौरान कप्तान विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जिसके चलते उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विराट कोहली ने अपनी चीते जैसी रफ्तार से सभी ना सिर्फ अपना रनआउट बचाया बल्कि अपनी छलांग से सभी को हैरान भी कर दिया।
ये घटना आरसीबी की पारी के छठे ओवर में घटित हुई जब शाकिब के ओवर की तीसरी गेंद पर वो सिंगल लेना चाहते थे लेकिन एस भरत ने उन्हें वापस भेज दिया। विराट क्रीज़ से काफी बाहर आ चुके थे ऐसे में लॉकी फर्ग्यूसन ने सीधा थ्रो कार्तिक के दस्तानों में दे मारी। ऐसा लग रहा था कि विराट क्रीज़ तक नहीं पहुंच पाएंगे लेकिन उन्होंने चीते जैसी रफ्तार से लंबी छलांग लगाई और क्रीज़ तक पहुंच गए।