Virat Kohli (Google Search)
क्राइस्टचर्च, 2 मार्च| भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को माना कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम अच्छा नहीं कर पाई और उसे अब अपनी गलती मान सुधार करने की जरूरत है। न्यूजीलैंड ने भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया। आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में यह भारत की पहली सीरीज हार है।
वेलिंग्टन में खेले गए पहले मैच में भारत को 10 विकेट से शिकस्त मिली थी जबकि दूसरे मैच में सात विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।
उन्होंने कहा, "हम इस दौरे को लेकर बहाने नहीं बनाएंगे, सिर्फ हमने जो गलतियां कीं उनसे सीखेगे और सुधार कर आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे।"