हार से निराश विराट कोहली बोले,बहाने नहीं बनाएंगे हमें अपनी गलती मान सुधार करने की जरूरत है
क्राइस्टचर्च, 2 मार्च| भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को माना कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम अच्छा नहीं कर पाई और उसे अब अपनी गलती मान सुधार करने की जरूरत है। न्यूजीलैंड ने भारत को दो मैचों की
क्राइस्टचर्च, 2 मार्च| भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को माना कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम अच्छा नहीं कर पाई और उसे अब अपनी गलती मान सुधार करने की जरूरत है। न्यूजीलैंड ने भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया। आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में यह भारत की पहली सीरीज हार है।
वेलिंग्टन में खेले गए पहले मैच में भारत को 10 विकेट से शिकस्त मिली थी जबकि दूसरे मैच में सात विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।
Trending
उन्होंने कहा, "हम इस दौरे को लेकर बहाने नहीं बनाएंगे, सिर्फ हमने जो गलतियां कीं उनसे सीखेगे और सुधार कर आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे।"
कोहली ने कहा, "टी-20 सीरीज शानदार रही थी। वनडे में यह देखना अच्छा रहा था कि रोहित की गैरमौजूदगी में युवाओं ने आगे आकर अच्छा किया था। यह कुछ सकारात्मक चीजें रही थीं, लेकिन एक टीम के तौर पर हमें जिस तरह की क्रिकेट खेलने की जरूरत थी वो हम नहीं खेल पाए।"
उन्होंने कहा, "हमें यह बात मानने की जरूरत है कि हमने अच्छा खेल नहीं खेला। हमें सुधार करना होगा।"
कोहली ने माना कि उनको मिलाकर उनके बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से भयंकर दबाव में थे।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "हमें न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को श्रेय देना होगा। उन्होंने सही जगह पर गेंदबाजी की और हमारे ऊपर दबाव बनाए रखा। हमारे लिए शायद ही कोई मौका था और इसका मतलब है कि आपको कुछ अलग शॉट खेलने थे ताकि आप रन कर सकें और स्ट्राइक रोटेट कर सकें।"