विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से लेना चाहते हैं संन्यास, BCCI ने किया पुनर्विचार करने का अनुरोध (Image Source: AFP)
विराट कोहली (Virat Kohli Test) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं। लेकिन शीर्ष अधिकारियों ने उनसे इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है।
सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रैस से बताया कि “ उन्होंने अपना मन बना लिया है और बोर्ड को जानकारी दे चुके हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं। बीसीसीआई ने उनसे इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है, क्योंकि इंग्लैंड का महत्वपूर्ण दौरा आने वाला है। इसको लेकर उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।”
बता दें कि कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। भारतीय सिलेक्टर्स जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर सकते हैं। इस सीरीज की शुरूआत 20 जून से होगी।