इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली है। 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ आरसीबी की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि पंजाब किंग्स की टीम भी 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है।
पंजाब के लिए हार की वजह उनकी बल्लेबाजी रही। इस मैच में पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन भी वापसी कर रहे थे लेकिन उनकी वापसी पंजाब के लिए काफी बुरी रही और वो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, वो जिस तरह से आउट हुए वो नजारा देखने लायक था। दरअसल, अंपायर ने लिविंगस्टोन को आउट नहीं दिया था लेकिन विराट कोहली ने आखिरी सेकेंड में रिव्यू लेकर पासा पलट दिया।
ये घटना पंजाब की पारी के चौथे ओवर में देखने को मिली जब मोहम्मद सिराज की दूसरी गेंद पर लिविंगस्टोन ने आगे बढ़कर शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन वो गेंद पूरी तरह से मिस कर गए और जैसे ही गेंद उनके पैड्स पर लगी आरसीबी के खिलाड़ियों ने अपील कर दी। हालांकि, अंपायर ने लिविंगस्टोन को नॉटआउट दे दिया।