Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने ले ली टी-20 से रिटायरमेंट, फाइनल जीतते ही फैंस को दिया झटका

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया। टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतते ही विराट कोहली ने फैंस को झटका भी दे दिया और उन्होंने टी-20 से रिटायरमेंट का ऐलान भी कर दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 29, 2024 • 23:58 PM
विराट ने ले ली टी-20 से रिटायरमेंट, फाइनल जीतते ही फैंस को दिया झटका
विराट ने ले ली टी-20 से रिटायरमेंट, फाइनल जीतते ही फैंस को दिया झटका (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने 2011 के बाद आईसीसी वर्ल्ड कप जीत लिया। हालांकि, इस वर्ल्ड कप जीत के साथ ही विराट कोहली ने फैंस को झटका भी दे डाला। विराट ने इस मैच में 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेर ऑफ द मैच भी दिया गया लेकिन जब वो प्लेयर ऑफ द मैच के बाद बात करने आए तो उन्होंने एक बड़ी अनाउंसमेंट भी कर डाली।

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप जीतते ही टी-20 फॉर्मैट से रिटायरमेंट का ऐलान भी कर दिया। विराट ने ये साफ-साफ कह दिया कि ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप था और ये उनका आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच था। विराट ने कहा, 'ये मेरा आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप था, ये बिल्कुल वही है जो हम हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है, भगवान महान है। ये भारत के लिए खेलते हुए मेरा आखिरी टी-20 मैच था। हम वो कप उठाना चाहते थे। हां मैंने कप उठा लिया है, ये एक खुला रहस्य था। ऐसा कुछ नहीं जिसे मैं हारने पर भी घोषित नहीं करने वाला था।'

Trending


आगे बोलते हुए विराट ने कहा, 'अगली पीढ़ी के लिए टी-20 खेल को आगे ले जाने का समय आ गया है। हमारे लिए यs एक लंबा इंतजार रहा है, एक आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। आप रोहित जैसे किसी व्यक्ति को देखें, उसने 9 टी-20 वर्ल्ड कप खेले हैं और ये मेरा छठा ही है। वो इसका हकदार है। चीजों (भावनाओं) को रोक पाना मुश्किल रहा है और मुझे लगता है कि ये बाद में समझ में आने वाला है।'

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

विराट के टी-20 से रिटायर होने का मतलब है कि अब कोई युवा खिलाड़ी उनके नंबर पर खेलता हुआ नजर आएगा लेकिन विराट जो विरासत पीछे छोड़कर जा रहे हैं उसे आगे लेकर जाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा। 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement