Lord’s Test: विराट कोहली इंग्लैंड में 8वीं बार हारे टॉस, टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
एतेहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की इंग्लैंड में टॉस
एतेहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की इंग्लैंड में टॉस के मामले में खराब किस्मत जारी है। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर कोहली इंग्लैंड में एक भी बार टॉस नहीं जीते हैं।
कोहली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह सभी मैचों में टॉस हारे हैं। 2018 के इंग्लैंड दौरे पर पांचों टेस्ट में कोहली टॉस हारे थे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी वह टॉस हारे।
Trending
मौजूदा सीरीज के शुरूआती दोनों टेस्ट मैच में भी कोहली टॉस हारे हैं। कोहली अकेले ऐसे कप्तान हैं, जिन्होने एक देश में 8 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं और एक बार भी टॉस नहीं जीते हैं।
Virat Kohli is the only captain to have played 8 or more Tests in a country without winning a single Toss.#ENGvIND
— ComeOn Cricket (@ComeOnCricket) August 12, 2021
बता दें कि कोहली का टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस का रिकॉर्ड खराब ही रहा है। कोहली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह 14 बार टॉस हारे हैं और सिर्फ 2 बार जीते हैं।
Virat Kohli toss record vs England in Tests
— Deepu Narayanan (@deeputalks) August 12, 2021
Mat 16
Toss won 2
Toss lost 14
In eight Tests he led India in England, he has lost toss all eight times. (including WTC final)#ENGvIND
दूसरे टेस्ट के के लिए प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड ने तीन और भारत ने एक बदलाव किया है। इंग्लैंड में जैक क्रॉली, डेन लॉरेंस और स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह मोइन अली, हसीब हमीद और मार्क वुड को मौका मिला है। इसके अलावा भारत की प्लेइंग इलेवन में चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा को जगह मिली है।
Here Is The Playing XI for Both The Teams!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 12, 2021
.
.#ENGvIND #Cricket #indiancricket #englandcricket #lords pic.twitter.com/Iijvts18M2