न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच में ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने पहले तो बल्ले से योगदान देते हुए 42 रन बनाए और उसके बाद गेंद से भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
जैसे ही अक्षऱ ने केन विलियमसन को आउट करके भारत को विकेट दिलाया भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और तभी विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच एक मजेदार पल भी देखने को मिला। अक्षर के महत्वपूर्ण विकेट का जश्न मनाने के लिए विराट दौड़कर उनके पास गए और मजाक में उनके पैर छुने लगे। अक्षर ने तुरंत उन्हें रोका और दोनों जोर से हंसने लगे। इस मजे़दार पल का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
After Kane Williamson's wicket, Virat Kohli tried to touch Axar Patel's feet in a light-hearted moment on the field displaying excellent camaraderie among the Indian players.#ChampionsTrophy2025 #INDvsNZ #ViratKohli pic.twitter.com/wVcn2GgTVt
— Priyanshi Bhargava (@PriyanshiBharg7) March 3, 2025
वहीं, इस मैच में जीत के बाद भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में पहला स्थान भी हासिल कर लिया। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 205 रनों पर सिमट गई। इस जीत के हीरो रहे वरुण चक्रवर्ती, जिन्होंने 5 विकेट झटककर कीवी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए 5 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने।