Virat Kohli के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, सेंचुरी ठोकने के बाद भी हार गई RCB (Virat Kohli)
विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते शनिवार (6 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 72 गेंदों पर नाबाद 113 रनों की पारी खेली। विराट ने गज़ब का शतक ठोका, हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम यानी आरसीबी ये मैच हार गई। यही वजह है अब विराट कोहली के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड हो गया है।
हाशिम अमला का अनचाहा रिकॉर्ड विराट के नाम
दरअसल, विराट कोहली ने हाशिम अमला का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट की टीम उनके शतक के बावजूद तीन बार आईपीएल में मैच हारी है जिस वजह से ये रिकॉर्ड उनके नाम हो गया है। विराट कोहली से पहले ये रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम था हाशिम अमला ने अपनी टीम के हारे हुए दो मुकाबलों में शतक ठोका था। ये भी जान लीजिए कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उनके साथ भी दो बार ऐसा ही हुआ है।