पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच बीते गुरुवार (4 अप्रैल) को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया था जिसमें मेजमान टीम पंजाब किंग्स ने 3 विकेट से जीत हासिल की। ये मैच भले ही पंजाब किंग्स ने जीता, लेकिन इसी बीच PBKS के कैप्टन शिखर धवन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और बोल्ड होकर आउट हुए। आपको बता दें कि शिखर धवन के नाम बोल्ड होने से जुड़ा एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है।
शिखर धवन IPL में हुए हैं सबसे ज्यादा बार बोल्ड
गुजरात टाइटंस के खिलाफ शिखर धवन ने 2 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाया और इनिंग की दूसरी गेंद पर उमेश यादव की पहली बॉल पर बोल्ड होकर आउट हो गए। ये जान लीजिए कि शिखर धवन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार बोल्ड होकर आउट होने वाले खिलाड़ी हैं। वो आईपीएल में अब तक 40 बार बोल्ड होकर आउट हुए हैं। इतना ही नहीं, इस लिस्ट में विराट कोहली भी शामिल हैं।