आईपीएल 2023 के 65वें मैच में विराट कोहली ने शतक लगाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिला दी। इस मैच में विराट ने 63 गेंदों में 100 रनों की आतिशी पारी खेली और सुनिश्चित किया कि आरसीबी हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रख सके।
इस मैच के शुरू होने से लेकर खत्म होने तक विराट कोहली छाए रहे और इस जीत के बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, इस मैच में शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने मैदान से ही अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल लगा दी और वो अपनी पत्नी से बातचीत करते हुए नजर आए। उनकी बातचीत के वीडियो और तस्वीरें पूरे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
उनके फैंस इस खूबसूरत पल को सोशल मीडिया पर काफी शेयर कर रहे हैं। वहीं, एक प्रशंसक ने इसे "सबसे खूबसूरत पल" तक कह दिया। वहीं, इस मैच में अपने पति विराट को शतक लगाता देखकर पत्नी अनुष्का शर्मा भी अपनी खुशी छुपा ना सकीं और उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की और लिखा, 'ये पटाखा है। क्या पारी है।'
Virat Kohli on a video call with Anushka Sharma after the match
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 18, 2023
The most beautiful moment! pic.twitter.com/3xoQILaMFF