Advertisement

'कुछ ऐसा घूमा समय का पहिया', पहले बाप और अब 12 साल बाद बेटे के खिलाफ खेलेंगे विराट कोहली

भारतीय टीम जैसे ही वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने उतरेगी वैसे ही विराट कोहली एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

Advertisement
'कुछ ऐसा घूमा समय का पहिया', पहले बाप और अब 12 साल बाद बेटे के खिलाफ खेलेंगे विराट कोहली
'कुछ ऐसा घूमा समय का पहिया', पहले बाप और अब 12 साल बाद बेटे के खिलाफ खेलेंगे विराट कोहली (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 12, 2023 • 03:30 PM

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ आज से होने वाला है। इस टेस्ट मैच के शुरू होते ही विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर द्वारा हासिल की गई एक अनोखी उपलब्धि की बराबरी कर लेंगे। कोहली क्रिकेट इतिहास में घर से दूर टेस्ट में पिता-पुत्र की जोड़ी के खिलाफ खेलने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 12, 2023 • 03:30 PM

कोहली ने 2011 के कैरेबियाई दौरे के दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल के खिलाफ खेला था और अब लगभग 12 साल बाद वो उनके बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। तेंदुलकर ने ये उपलब्धि 2011 में हासिल की थी जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शॉन मार्श का सामना किया था। लगभग 19 साल पहले उन्होंने उनके पिता ज्योफ मार्श के खिलाफ भी खेला था।

Trending

अब विराट कोहली भी कुछ ऐसा ही करने वाले हैं लेकिन ये तभी हो पाएगा जब तेज़नारायण पहले टेस्ट का हिस्सा होंगे, जोकि लगभग तय माना जा रहा है। अगर भारतीय टीम के इस दौरे की बात करें तो टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से शुरुआत करेगी और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे और पांच टी-20 मैच भी खेले जाएंगे।

Also Read: Live Scorecard

भारतीय टीम पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार के बाद, मैदान में उतरेगी और इस सीरीज के साथ ही नए वर्ल्ड चैंपियनशिप सर्कल की भी शुरुआत हो रही है ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का लक्ष्य जीत के साथ इस सर्कल की शुरुआत करने पर होगा। रोहित शर्मा पहले ही बता चुके हैं कि यशस्वी जायसवाल इस टेस्ट के जरिए डेब्यू करते हुए दिखेंगे जबकि युवा शुभमन गिल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे।

Advertisement

Advertisement