भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ आज से होने वाला है। इस टेस्ट मैच के शुरू होते ही विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर द्वारा हासिल की गई एक अनोखी उपलब्धि की बराबरी कर लेंगे। कोहली क्रिकेट इतिहास में घर से दूर टेस्ट में पिता-पुत्र की जोड़ी के खिलाफ खेलने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं।
कोहली ने 2011 के कैरेबियाई दौरे के दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल के खिलाफ खेला था और अब लगभग 12 साल बाद वो उनके बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। तेंदुलकर ने ये उपलब्धि 2011 में हासिल की थी जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शॉन मार्श का सामना किया था। लगभग 19 साल पहले उन्होंने उनके पिता ज्योफ मार्श के खिलाफ भी खेला था।
अब विराट कोहली भी कुछ ऐसा ही करने वाले हैं लेकिन ये तभी हो पाएगा जब तेज़नारायण पहले टेस्ट का हिस्सा होंगे, जोकि लगभग तय माना जा रहा है। अगर भारतीय टीम के इस दौरे की बात करें तो टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से शुरुआत करेगी और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे और पांच टी-20 मैच भी खेले जाएंगे।
2011 - Young Virat Kohli Played Against West Indies' Great Shivnarine Chanderpaul
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 12, 2023
2023 - Indian Great Virat Kohli Is Set To Play Against Shivnarine's Son Tagenarine Chanderpaul#WIvIND #IndianCricket #TeamIndia #WestIndies #ViratKohli pic.twitter.com/1OXBQ3lhXL