Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने विदेशी धरती पर किया करियर का सबसे खराब प्रदर्शन, आंकड़े हैं परेशान करने वाले

1 मार्च,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 वनडे के बाद टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली फ्लॉप रहे। कोहली ने टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में 9.50 की औसत से कुल मिलाकर सिर्फ 38 रन ही बना पाए, जिसमें

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 01, 2020 • 13:15 PM
Virat Kohli
Virat Kohli (IANS)
Advertisement

1 मार्च,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 वनडे के बाद टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली फ्लॉप रहे। कोहली ने टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में 9.50 की औसत से कुल मिलाकर सिर्फ 38 रन ही बना पाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 19 रन रहा। 

जिसके चलते कोहली ने इस न्यूजीलैंड दौरे पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस दौरे पर तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कोहली ने 11 पारियों में 218 रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल था। 

Trending


यह विदेशी धरती पर एक टीम के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में खेली गई सीरीज मे कोहली द्वारा बनाए गए सबसे कम रन है। कोहली ने इससे पहले 2014 के इंग्लैंड दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज में कुल मिलाकर 254 रन बनाए थे।  

कोहली टेस्ट सीरीज में रन बनाने के मामले में पुछल्ले बल्लेबाजों से भी पीछे रहे। मोहम्मद शमी और ट्रेंट बोल्ट ने भी इस सीरीज में कोहली से ज्यादा रन बनाए। 10 नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले शमी और 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले बोल्ट अब तक सीरीज की 3 पारियों में 39 रन बना चुके हैं। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement