'गाबा दा ढ़ाबा', सुंदर और ठाकुर की दबंग जोड़ी ने दिखाया जलवा, तो वीरू ने कुछ इस अंदाज में की तारीफ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के जल्दी आउट हो जाने के बाद शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने अच्छे हाथ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के जल्दी आउट हो जाने के बाद शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने अच्छे हाथ दिखाए।
शार्दुल और सुंदर की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सातवें विकेट के लिए 123 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। दोनों की शानदार बल्लेबाजी और विकेट पर टिकने का ज़ज्बा दिखाने के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इन दोनों खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है।
Trending
वीरू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यदि इस भारतीय टीम के साहस का वर्णन करने के लिए एक शब्द है, तो वो है दबंग। इतने साहसी और बहादुर। अति सुंदर ठाकुर।’
If there is one word to describe the courage of this Indian team, it’s Dabanng. So daring and brave. Ati Sundar Thakur .
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 17, 2021
हालांकि, वीरू इन दोनों की तारीफ करते हुए यहीं नहीं रूके। उन्होंने इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इन दो लोगों के लिए गाब्बा द ढाबा। सुंदर और ठाकुर शानदार।’
Gabba the Dhaba for these two guys.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 17, 2021
Brilliant from Sundar and Thakur. pic.twitter.com/NouAYYFyN4
ज़ाहिर है अगर भारतीय टीम इस मैच में वापसी करने में सफल रही है तो इसका श्रेय इस युवा जोड़ी को ही जाता है क्योंकि एक समय भारत ने अपने 6 विकेट 186 रन पर गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद इन दोनों की जोड़ी ने तेजी से रन जोड़ते हुए भारत को ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के पास पहुंचा दिया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि यहां से ये टेस्ट मैच किस तरफ जाता है।