Advertisement

भारत को सम्मान दिलाने वाली साक्षी का सपना पूरा किया सगवाग ने

अगस्त 27, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): रियो ओलिंपिक में देश के लिए पहला मेडल लाने वली साक्षी मलिक ने गुरूवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से मिलने की इच्छा जाहीर की थी। सहवाग ने

Advertisement
रियो ओलिंपिक
रियो ओलिंपिक ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 27, 2016 • 12:39 AM

अगस्त 27, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): रियो ओलिंपिक में देश के लिए पहला मेडल लाने वली साक्षी मलिक ने गुरूवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से मिलने की इच्छा जाहीर की थी। सहवाग ने आज साक्षी से मुलाकात कर उनकी ये तमन्ना पूरी कर दी है। इन भारतीय क्रिकेटर्स का कई हसीनाओं के साथ रह चुका है अफेयर।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 27, 2016 • 12:39 AM

सहवाग ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर साक्षी मलिक के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है – साक्षी मलिक के साथ शानदार मुलाकात हुई। उन्होंने मेरे साथ कुश्ती नहीं की। साक्षी देशवासियों का सर गर्व से ऊंचा किया है, मैनें साक्षी को बधाई दी। विराट कोहली का दीवाना हुआ पाकिस्तान टीम का ये बल्लेबाज।

Trending

इस मुलाकात के मद्देनजर साक्षी ने भी अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सहवाग का शुक्रिया अदा किया है। साक्षी ने लिखा है – वीरेंद्र सहवाग सर, मुलाकात करने के लिए आपका बहुत शुक्रिया। आप एक महान व्यक्तित्व हैं।

गौरतलब है कि साक्षी मलिक ने ट्वीट करते हुए सहवाग से कहा था कि “वीरेंद्र सहवाग गुड मॉर्निंग सर, मैं आपसे मुलाकात करना चाहती हूं। कृप्या मुझे समय बताए मैं कब आपसे मिल सकती हूं। आज या कल। नंबर 1 बनने की खुशी पर पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह ने दिया बड़बोला बयान।

सहवाग ने साक्षी मलिक के जवाब में तुरन्त ट्वीट दाग दिया। उन्होंने लिखा जरूर, मैं आपको मिलने का समय बताऊंगा। उन्होंने साथ ही साथ चुटकी लेते हुए यह भी कहा- आशा करता हूं आप मेरे साथ कुश्ती न शुरू कर दें। OMG: धोनी के इस साथी खिलाड़ी ने रचा टी- 20 का नया इतिहास।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement