भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग अक्सर ट्विटर के जरिए फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं और अपनी राय देने से भी वो पीछे नहीं हटते हैं। सहवाग ने इसी बीच एक नए इंटरव्यू में ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी बात कही है। सहवाग का मानना है कि अगर पंत वनडे और टी-20 में ओपनिंग करना शुरू कर दें तो वो ज्यादा सफल हो सकते हैं।
सहवाग मानते हैं कि पंत भी उन्हीं के जैसे बल्लेबाज़ हैं और जिस तरह से सौरव गांगुली ने उन्हें मिडल ऑर्डर से उठाकर ओपनिंग में आज़माया था, अगर वैसा ही पंत के साथ किया जाए तो टीम इंडिया के लिए वो और भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इस साल की शुरुआत में पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में ओपनिंग करने उतरे थे और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से क्रिकेट फैंस दंग रह गए थे लेकिन पंत उस मैच में 34 गेंदों में 18 रन ही बना पाए थे। ऐसे में अगर भविष्य में पंत को ओपनिंग में आज़माया जाता है तो ये कोई नई बात नहीं होगी।
सहवाग पंत को लेकर कहते हैं, "हम 50 या 100 रन बनाने के लिए सीमित ओवरों में नहीं खेलते हैं। हम तेज गति से स्कोर करने के लिए खेलते हैं फिर चाहे स्थिति कैसी भी हो या विपक्षी टीम कोई भी हो। नंबर 4 या 5 पर वो खुद को ऐसी स्थितियों में पाएगा जो अधिक जिम्मेदारी की मांग करते हैं, लेकिन अगर वो ओपनिंग में खुल कर खेलते हैं, तो वो कहीं अधिक सफल होंगे।"