Advertisement

वीरेंद्र सहवाग ने साक्षी मलिक को लेकर किए धमाकेदार ट्वीट, बिग बी भी हो गए फैन

18 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दुनिया के सबसे बड़े विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग जिस तरह मैदान में अपने शॉट्स से धमाल मचाते थे। उसी तरह अब वह सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर अपने ट्विटर पर अपनी ट्वीट से

Advertisement
वीरेंद्र सहवाग ने साक्षी मलिक को लेकर किए धमाकेदार ट्वीट, बिग बी भी हो गए फैन
वीरेंद्र सहवाग ने साक्षी मलिक को लेकर किए धमाकेदार ट्वीट, बिग बी भी हो गए फैन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 18, 2016 • 05:07 PM

18 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दुनिया के सबसे बड़े विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग जिस तरह मैदान में अपने शॉट्स से धमाल मचाते थे। उसी तरह अब वह सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर अपने ट्विटर पर अपनी ट्वीट से धमाल मचा रहे हैं। इस बार सहवाग ने यह ट्वीट रियो ओलंपिक में भारत को ब्रॉन्ज मेडल जीताने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक के लिए हैं और हमारा दावा है कि आप वीरू के यह ट्वीट पढ़कर वाह बोल उठेंगे। ये भी पढ़ें: क्रिकेट के किंग विराट कोहली डरते हैं इस पाकिस्तानी गेंदबाज से

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 18, 2016 • 05:07 PM

वीरेंद्र सहवाग ने साक्षी को लेकर दो ट्वीट किए हैं जिसमें उन्होंने दो गहरी बातें को सामनें ला रहे हैं। पहली बात सिर्फ बेटों की चाह रखने वालों को करारा जवाब और दूसरा मैसेज जो खिलाडि़यों की आलोचना करने वालों पर तंज कसा है।  ब्रेकिंग: अचानक से बिना शर्ट पहने कोहली ने लाइव मैच के दौरान किया हंगामा

Trending

वीरू ने एक ट्वीट में लिखा, ‘पूरा भारत इस बात का साक्षी है जब कोई मुश्किल हो तो इस देश की लड़कियां ही मालिक हैं। थैंक यू।

 

इसके पहले उन्होंने ट्वीूट किया, ‘साक्षी मलिक के गले में मेडल कितना ‘शोभा दे’ रहा है ना। राखी की शुभकामनाएं।‘ फिर उन्होंने लिखा ‘बिलकुल, इसलिए शोभा ना दे, ऐसे काम नहीं करना चाहिए।“  

 

हम आपको बता दें कि कुछ दिन पहले लेखिका शोभा डे अपने एक ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गई थी। शोभा डे ने ट्वीट किया था- गोल ऑफ टीम इंडिया ऐट द ओलंपिक्सः रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली हाथ वापस आओ। पैसे और मौकों की ये कैसी बर्बादी है?  ये भी पढ़ें: विराट कोहली को धूल चटाने वाला 19 साल का गेंदबाज लड़ा रहा है रानी से इश्क

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी वीरू के इन ट्वीट के फैन हो गए और उन्होंने भी चुटकी ली और कहा, 'वीरू जी आपके सेंस ऑफ ह्यूमर ने एक और सिक्सर मार दिया स्टेडियम के बाहर।'

 

Advertisement

TAGS
Advertisement