18 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दुनिया के सबसे बड़े विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग जिस तरह मैदान में अपने शॉट्स से धमाल मचाते थे। उसी तरह अब वह सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर अपने ट्विटर पर अपनी ट्वीट से धमाल मचा रहे हैं। इस बार सहवाग ने यह ट्वीट रियो ओलंपिक में भारत को ब्रॉन्ज मेडल जीताने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक के लिए हैं और हमारा दावा है कि आप वीरू के यह ट्वीट पढ़कर वाह बोल उठेंगे। ये भी पढ़ें: क्रिकेट के किंग विराट कोहली डरते हैं इस पाकिस्तानी गेंदबाज से
वीरेंद्र सहवाग ने साक्षी को लेकर दो ट्वीट किए हैं जिसमें उन्होंने दो गहरी बातें को सामनें ला रहे हैं। पहली बात सिर्फ बेटों की चाह रखने वालों को करारा जवाब और दूसरा मैसेज जो खिलाडि़यों की आलोचना करने वालों पर तंज कसा है। ब्रेकिंग: अचानक से बिना शर्ट पहने कोहली ने लाइव मैच के दौरान किया हंगामा
वीरू ने एक ट्वीट में लिखा, ‘पूरा भारत इस बात का साक्षी है जब कोई मुश्किल हो तो इस देश की लड़कियां ही मालिक हैं। थैंक यू।
Poora Bharat is baat ka Sakshi hai,jab koi bht mushkil ho toh is desh ki ladkiyan hi Malik hain.Thank U#SakshiMalik pic.twitter.com/YfHgRqxwTM
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 18, 2016