34 चौके,2 छक्के, पिता वीरेंद्र सहवाग के नक्शेकदम पर बेटा आर्यवीर, ठोका तूफानी दोहरा शतक (Image Source: Twitter)
भारत के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag Son) के बेटे आर्यवीर सहवाग (Aaryavir Sehwag) ने शिलांग के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे कूच बिहार ट्रॉफी के मुकाबले में मेघालय के अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। दिल्ली के लिए खेलते हुए दूसरे दिन (21 नवंबर) का खेल खत्म होने तक उन्होंने शानदार दोहरा शतक लगाया।
आर्यवीर दूसरे दिन के अंत पर 229 गेंदों में 200 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उन्होंने 34 चौके औऱ 2 छक्के जड़े हैं। उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली ने पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 468 रन बना लिए हैं औऱ मेघालय पर 208 रन की विशाल बढ़त भी हासिल कर ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेघालय की टीम पहली पारी में 260 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी।