Advertisement

34 चौके,2 छक्के, पिता वीरेंद्र सहवाग के नक्शेकदम पर बेटा आर्यवीर, ठोका तूफानी दोहरा शतक

भारत के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag Son) के बेटे आर्यवीर सहवाग (Aaryavir Sehwag) ने शिलांग के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे कूच बिहार ट्रॉफी के मुकाबले में मेघालय के अपनी बल्लेबाजी से धमाल...

Advertisement
34 चौके,2 छक्के, पिता वीरेंद्र सहवाग के नक्शेकदम पर बेटा आर्यवीर, ठोका तूफानी दोहरा शतक
34 चौके,2 छक्के, पिता वीरेंद्र सहवाग के नक्शेकदम पर बेटा आर्यवीर, ठोका तूफानी दोहरा शतक (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 21, 2024 • 04:36 PM

भारत के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag Son) के बेटे आर्यवीर सहवाग (Aaryavir Sehwag) ने शिलांग के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे कूच बिहार ट्रॉफी के मुकाबले में मेघालय के अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। दिल्ली के लिए खेलते हुए दूसरे दिन (21 नवंबर) का खेल खत्म होने तक उन्होंने शानदार दोहरा शतक लगाया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 21, 2024 • 04:36 PM

आर्यवीर दूसरे दिन के अंत पर 229 गेंदों में 200 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उन्होंने 34 चौके औऱ 2 छक्के जड़े हैं। उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली ने पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 468 रन बना लिए हैं औऱ मेघालय पर 208 रन की विशाल बढ़त भी हासिल कर ली है। 

Trending

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेघालय की टीम पहली पारी में 260 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। 

17 साल के आर्यवीर इससे पहले अक्टूबर में हुई वीनू मांकड़ ट्रॉफी में भी दिल्ली की टीम का हिस्सा थे औऱ वह दिल्ली के लिए अंडर-16 क्रिकेट भी खेल चुके हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि आर्यवीर के पिता वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट इतिहास के सफलतम बल्लेबाजों में शुमार हैं। भारत के लिए तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने 363 मैचों की 431 पारियों में 16892 रन बनाए हैं। जिसमें उन्गोंने 38 शतक और 70 अर्धशतक लगाए हैं।

Advertisement

Advertisement