युवराज की ऐतिहासिक पारी देखकर सहवाग हुए भावुक, ट्विटर पर लिखा इमोशनल मैसेज
मुंबई, 20 जनवरी)| मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह की प्रशंसा की और उन्हें 'चैम्पियन' करार दिया। युवराज ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत के लिए 150 रन बनाए। इस मैच में भारत
मुंबई, 20 जनवरी)| मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह की प्रशंसा की और उन्हें 'चैम्पियन' करार दिया। युवराज ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत के लिए 150 रन बनाए। इस मैच में भारत ने 15 रनों से जीत हासिल की। तीसरे वनडे से धवन बाहर, गंभीर को मिल सकता है मौका
अमिताभ ने ट्विटर पर पंजाब के शानदार बल्लेबाज की तारीफ करते हुए लिखा, "भारत ने ब्रिटेन को हराया। युवराज एक चैम्पियन हैं और उन्होंने साबित कर दिखाया। आपने आज (गुरुवार) शानदार प्रदर्शन किया।" युवराज के साथ-साथ अमिताभ ने पूरी भारतीय क्रिकेट टीम की सराहना की।
Trending
T 2508 - INDIA thrash the British .. !! Yuvraj, it is the champion that disproves with his proof .. you were an exceptional Champion today pic.twitter.com/DH3f7oWFgp
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 19, 2017
उन्होंने ट्वीट किया, "कटक में भारत और इंग्लैंड का दूसरा एकदिवसीय मैच। आपने शानदार प्रदर्शन के साथ इंग्लैंड को हराया। बेहतरीन उपलब्धि।" युवराज का यह एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर भी है। 2011 विश्व कप के बाद उन्होंने अपना पहला शतक लगाया। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में गुरुवार को युवराज ने महेंद्र सिंह धौनी के साथ 256 रनों की शानदार साझेदारी कर भारत को 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 381 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था।
आगे क्लिक करके देखें वीरेंद्र सहवाग ने युवराज सिंह के लिए किया ऐसा ट्वीट जिसे पढ़कर आप रो देंगे.
युवराज की शानदार पारी देखकर वीरेंद्र सहवाग ने इस बार ट्विटर पर अपने दोस्त युवी के लिए इमोशनल मैसेज लिखा। अपने मैसेज में सहवाग ने लिखा कि " युवराज ने कैंसर को हराया और आज सिर्फ इंग्लैंड को गेंदबाजो को हराकर कमाल कर दिया। युवराज सिंह से कभी नहीं हार मानने की सीख सभी को सीखनी चाहिए।" ऐतिहासिक पारी के बाद युवराज सिंह हए इमोशनल, आंख से निकले आसू
पढ़ें सहवाग का इमोशनल मैसेज
This man has defeated Cancer.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 19, 2017
Today,he only defeated the English bowlers.Everyone can learn not to give up.
Proud of @YUVSTRONG12 #INDvENG pic.twitter.com/1wdBhpKEAa
आगे पढ़े शाहरुख ने धोनी और युवी के लिए लिखी दिल की बात..
शाहरुख ने धोनी और युवी के लिए लिखी दिल की बात..
So good to see Yuvraj & Dhoni play as they r doing. Really Sheron ka zamaana hota hai…
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 19, 2017
युवराज सिंह ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के खास रिकॉर्ड को तोड़ा