कोहली ने लिया इंटरव्यू, इस कारण महान विवियन रिचर्ड्सन नहीं पहनते थे बल्लेबाजी के दौरान हेलमेट
22 अगस्त। वेस्टइंडीज के महान पूर्व दिग्गज विवियन रिचर्ड्स का भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंटरव्यू लिया है। बीसीसीआई टीवी पर कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट के महान दिग्गज रहे रिचर्ड्स का इंटरव्यू लिया और काफी दिलचस्प सवाल भी...
22 अगस्त। वेस्टइंडीज के महान पूर्व दिग्गज विवियन रिचर्ड्स का भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंटरव्यू लिया है। बीसीसीआई टीवी पर कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट के महान दिग्गज रहे रिचर्ड्स का इंटरव्यू लिया और काफी दिलचस्प सवाल भी पूछे।
खासकर कोहली ने विवियन रिचर्ड्स से उनके हेलमेट ना पहनने को लेकर सवाल किए। इसके जबाव में रिचर्ड्स ने जो बात कही वो काफी दिलचस्प रही।
Trending
रिचर्ड्स ने कोहली के इस सवाल का जबाव दिया और कहा कि " मुझे लगता था कि मैं इसके बिना भी खेल सकता हूं।
वैसे, मैंने हेलमेट पहनने की कोशिश की, लेकिन मुझे यह कभी भी सहज नहीं लगा. इसलिए मैंने इसके बिना ही खेलना उचित समझा।
जब मैं मैरून कैप पहनकर खेलता था, तो मुझे गर्व की अनुभूति होती थी। ’ रिचर्ड्स ने आगे कहा, ‘मुझे हमेशा लगता था कि मैं वो खेल खेल रहा हूं, जिसे मैं जानता-समझता हू। ऐसे में मुझे अगर चोट भी लग जाए तो इसमें भगवाल की मर्ची होगी।
विवियन रिचर्ड्स ने आगे ये भी कहा कि शायद यह बात अभिमानी लगे लेकिन मैं एक आदमी हूं और ऐसी चुनौतियों के लिए ही बना हूं। उस दौरान ऐसी सोच भी मेरे जहन में थी। यही कारण रहा कि मैं बल्लेबाजी के दौरान हेलमेट पहन कर बल्लेबाजी करने में असहज महसूस करता था।
यहां देखिए पूरा इंटरव्यू
Special: @imVkohli in conversation with @ivivianrichards (Part 1)
— BCCI (@BCCI) August 22, 2019
King Kohli turns anchor and quizzes the Caribbean Master to understand his fearless mindset - by @28anand
Full interview - https://t.co/HHGvlzfFEi pic.twitter.com/ikl7oifKSi