Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईसीसी ने वांडर्स की पिच को लेकर सुना दिया फैसला BREAKING

दुबई, 30 जनवरी| हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वांडर्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पिच को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को खराब बताया है लेकिन उस पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं

Advertisement
आईसीसी
आईसीसी ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 30, 2018 • 07:16 PM

दुबई, 30 जनवरी| हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वांडर्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पिच को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को खराब बताया है लेकिन उस पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया है। अपने असमान उछाल के कारण यह पिच विवादों में रही थी। इस कारण क्रिकेट जगत में इस विकेट की काफी आलोचना भी हुई थी। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 30, 2018 • 07:16 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, वांडर्स की पिच को आईसीसी ने तीन नकारात्मक अंक दिए हैं जो अगले पांच साल तक इस मैदान के साथ रहेंगे। 

दक्षिण अफ्रीका का यह शानदार मैदान तत्काल प्रतिबंध से बच गया, लेकिन अगर इस स्थल के हिस्से पांच वर्षो के अंदर पांच नकारात्मक अंक आ जाते हैं तो इस मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय मैचों के आयोजन से 12 महीनों का प्रतिबंध लग जाएगा। 

इस पिच को खराब रेटिंग मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने दी है। जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा है, "अंतिम टेस्ट के लिए बनाई गई पिच खराब पिच थी। इस पर असमान उछाल था और जरुरत से ज्यादा मूवमेंट था।"

उन्होंने कहा, "मैच आगे बढ़ने के साथ ही यह और खराब होती चली गई जिससे इस पर बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया। इसी कारण दोनों टीमों के मेडिकल स्टाफ को कई बार मैदान पर आना पड़ा।"

Trending

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

रेफरी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "मैदानी अंपायरों पर भी खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है और इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस पर चिंता जाहिर की थी और इस बात पर चर्चा की थी कि तीन दिन बाद मैच जारी रखना आसान नहीं था। अंत में अंपायरों ने मैच जारी रखने का फैसला लिया और चार दिन बाद खेल अपने निर्णय पर पहुंचा।"

Advertisement

Advertisement