Wanindu Hasaranga Record: श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) गुरुवार, 18 सितंबर को टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के 11वें मुकाबले में अफगानिस्तान (SL vs AFG T20) के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि वानिन्दु हसरंगा के पास भारत के दिग्गज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) को एक साथ पछाड़कर टी20 एशिया कप (T20 Asia Cup) का नंबर-1 बॉलर बनने का सुनहरा मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अगर वानिन्दु हसंरगा अफगानिस्तान के 3 विकेट चटकाते हैं तो वो टी20 एशिया कप में अपने 15 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ इस टूर्नामेंट के इतिहास के नंबर-1 गेंदबाज़ बन जाएंगे। जान लें कि ऐसा करते हुए वो राशिद खान (10 मैचों में 14 विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (6 मैचों में 13 विकेट) को एक साथ पछाड़कर नंबर-1 का पायदान हासिल करेंगे।
टी20 एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़