Wanindu Hasaranga Record: श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने बीते मंगलवार, 23 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में पाकिस्तान के दो विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ अब वो टी20 एशिया कप के इतिहास के नंबर-1 बॉलर बन गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में वानिन्दु हसरंगा ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने सैम अयूब (2 रन) और सलमान अली आगा (5 रन) का विकेट झटका जिसके साथ ही अब वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में अपने 16 विकेट पूरे करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
वानिन्दु हसरंगा ने 11 मैचों में 16 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया है। जान लें कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान, भारत के हार्दिक पांड्या और पाकिस्तान के हारिस रऊफ जैसे दिग्गजों को पछाड़ा है जिनके नाम टी20 एशिया कप में 14-14 विकेट दर्ज हैं।