Sri Lanka vs West Indies T20I: श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को दाम्बुला में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशऩल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बना दिया। अपने कोटे के चार ओवर में 24 रन देकर हसरंगा ने 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने शाई होप और गुडाकेश मोती को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने लसिथ मलिंगा के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
श्रीलंका के लिए श्रीलंका में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में हसरंगा संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। हसरंगा की अपनी धरती पर इस फॉर्मेट में यह 40वीं विकेट थी। मलिंगा ने भी श्रीलंगा में इस फॉर्मेट में 40 विकेट ही लिए थे।
बता दें कि हसरंगा ने टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। 74 मैच की 72 पारियों में उनके नाम 119 विकेट दर्ज हैं।