अजहर ()
मुंबई, 11 मई (Cricketnmore): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने बुधवार को कहा कि उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर बनी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अजहर के जीवन पर बनी फिल्म 13 मई को रिलीज होगी। फिल्म में इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं जो अजहर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अजहर के जीवन और उनसे जुड़े विवादों के बारे में बताया गया है।
एफ एम स्टेशन के एक कार्यक्रम के दौरान सहवाग ने कहा, "मैं निश्चित ही (अजहर) फिल्म देखना चाहता हूं। जब फिल्म बनती है तो लोग उसे देखना चाहते हैं। मैं निश्चित ही इसे देखूंगा।"
किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर सहवाग ने टीम के नए कप्तान मुरली विजय की तारीफ की और उम्मीद जताई है कि टीम उनके नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन करेगी।