‘मोहम्मद कैफ को मुक्का मारना चाहता था’, शोएब अख्तर ने इंडिया टीम से हार के बाद इस कारण कही ये बात (Image Source: Twitter)
इंडिया महाराजा ने गुरुवार (20 जनवरी) को मस्कट में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के पहले मैच में एशिया लायंस को हरा दिया। यूसुफ पठान की 40 गेंदों में 80 रनों की तूफानी पारी के दम पर इंडिया महाराजा की टीम ने पांच गेंद बाकी रहते 4 विकेट के नुकसान पर ही 176 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।
इंडिया महाराजा के कप्तान मोहम्मद कैफ ने भी शानदार पारी खेली और जीत में नाबाद 42 रनों का योगदान दिया। मैच के दौरान कैफ औऱ एशिया लायंस के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक दूसरे के साथ मजाक करते हुए नजर आए।
रावलपिंडी एक्सप्रेस अख्तर हार के बाद ने मजाक में कहा कि वह वह कैफ को उनकी मैस से पहले हुई बात पर सहमत नहीं होने के लिए मुक्का मारना चाहते थे।
— Sports Hustle (@SportsHustle3) January 20, 2022