WATCH: वकार यूनिस ने किया हसरंगा का सेलिब्रेशन ट्राय, बोले- मेरी तो उंगली ही नहीं इसलिए.. (Image Source: Instagram)
अबू धाबी में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर फाइनल की उम्मीदें बरकरार रखीं। मैच के दौरान अबरार अहमद और हसरंगा ने एक-दूसरे का सेलिब्रेशन कॉपी कर माहौल हल्का-फुल्का बना दिया। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने भी मजाकिया अंदाज में हसरंगा का सेलिब्रेशन करने की कोशिश की।
एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला मंगलवार (23 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में जहां पाकिस्तान ने शानदार जीत हासिल की, वहीं मैदान पर कुछ हल्के-फुल्के पल भी देखने को मिले।
दरअसल, श्रीलंका की पारी के दौरान अबरार अहमद ने वानिंदु हसरंगा को गुगली पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद अबरार ने हसरंगा का मशहूर सेलिब्रेशन कॉपी किया। उनका अंदाज देखकर साथी खिलाड़ी भी मुस्कुरा उठे।