Warner Vs SRH: आईपीएल का पिछला सीजन ऑस्ट्रेलियाई ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए बेहद ही खराब साबित हुआ था। सीजन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की मैनेजमेंट और डेविड वॉर्नर के बीच तनाव की खबरे सामने आई थी, जिसके बाद डेविड वॉर्नर को टीम की कप्तानी से हटा दिया गया और प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया। अब इस मामले पर डेविड वॉर्नर ने खोलकर बात की है और अपना दर्द सभी फैंस को बताया है।
डेविड वॉर्नर ने बोरिया मजूमदार के शो पर बातचीत करते हुए कहा कि "अगर आप कैप्टन को ड्रॉप करने जा रहे हो और जो भी उसने किया उसके बाद भी उसे दोबारा टीम में शामिल नहीं करते तो इससे टीम के युवा खिलाड़ियों तक क्या संदेश जाता है? इससे ग्रुप के बाकी सदस्यों तक क्या संदेश जाता है? मुझे सबसे ज्यादा इस बात से दुख होता है कि दूसरे लोग अब ये सोचेंगे कि ऐसा तो मेरे साथ भी हो सकता है।"
बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने आगे कहा "अंत में जो भी हुआ, आपको उसका बिना बतंगड़ बनाए, बहादुरी से सामना करना चाहिए। अगर आप उस पर बात करना चाहते है, तो करिए। ये बहुत मुश्किल नहीं है। ऐसा करने से शर्माइये नहीं। मैं काटने वाला नहीं हूं। मैं वहां बैठूंगा और स्वीकार करूंगा, जिस वजह से आप मुझे टीम में शामिल नहीं कर रहे हो।"