Advertisement
Advertisement
Advertisement

इशान किशन ने बताया सचिन तेंदुलकर से मिलने का वाकया, बोले मैं उनकी पूजा करता था

नई दिल्ली, 10 मई| आईपीएल में चार बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुकी मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की है। किशन 2018 में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 10, 2020 • 11:38 AM
Ishan Kishan and Sachin Tendulkar
Ishan Kishan and Sachin Tendulkar (Twitter)
Advertisement

नई दिल्ली, 10 मई| आईपीएल में चार बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुकी मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की है। किशन 2018 में गुजरात लायंस से मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े थे। 
किशन ने क्रिकब्ज से कहा, "मुझे अब भी याद है जब मैं पहली बार सचिन (तेंदुलकर) पा जी से मिला था।"

किशन ने कहा, "वह मुंबई इंडियंस में हमारे अभ्यास सत्र को देखने आए थे। इसके ठीक बाद मुझे टीम में चुनाा गया था। मैं रोहित भाई (मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा) से बातें कर रहा था। मैंने उनको बताया कि कैसे मैं सचिन पा जी की इतने सालों से पूजा करता आ रहा हूं। और अचानक से वह मेरे सामने आ गए।"

Trending


विकेटकीपर ने कहा, "रोहित भाई ने मुझे बताया कि उनकी बात हुई है। सौभाग्य से सचिन पा जी खुद मेरी तरफ आए थे, बात करने के लिए। लेकिन मुझे नहीं लगता मैं कुछ भी सुन पाया था जो उन्होंने कहा, मैं बस उनको बोलता हुआ देख रहा था।"

किशन का मानना है कि घरेलू परिस्थितियों ने उन्हें भारत की सीमित ओवरों की टीम में शामिल होने के कई सारे मौके दिए हैं।

उन्होंने कहा, "बचपन से ही मुझे शॉट्स लगाना पसंद था। गेंद को छोड़ना या उसे रोकना मुझे कभी पसंद नहीं आया। जो गेंद बल्ले पर लगती है उसकी आवाज मुझे बहुत भाती है। मुझे कभी भी गेंदबाज की लंबाई या गति से डर नहीं लगा।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement