Advertisement

मिताली राज ने तोड़ी चुप्पी, बोली महिला टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल न खेलने पर निराश थी

नई दिल्ली, 13 अगस्त | भारतीय खिलाड़ी मिताली राज ने माना है कि वह महिला टी-20 वर्ल्ड कप-2018 के सेमीफाइनल में न खेलने को लेकर निराश थीं। दुनिया की महानतम महिला बल्लेबाजों में से एक मिताली को इंग्लैंड के खिलाफ

Advertisement
Mithali Raj
Mithali Raj (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 13, 2020 • 06:19 PM

नई दिल्ली, 13 अगस्त | भारतीय खिलाड़ी मिताली राज ने माना है कि वह महिला टी-20 वर्ल्ड कप-2018 के सेमीफाइनल में न खेलने को लेकर निराश थीं। दुनिया की महानतम महिला बल्लेबाजों में से एक मिताली को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जगह नहीं मिली थी। उनका टीम से बाहर जाना हैरानी भरा फैसला था। इस मैच में भारत को हार मिली थी और टीम के तत्कालीन कोच रोमेश पवार के साथ मिताली का विवाद गहरा गया था। बाद में कोच को हटा दिया गया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 13, 2020 • 06:19 PM

मिताली ने स्टार स्पोर्टस तेलुगू के शो पर कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं काफी निराश थी कि मैं खेल नहीं सकी थी। लेकिन यह ऐसी चीज है जो हर किसी खिलाड़ी के साथ होती है।"

Trending

उन्होंने कहा, "मैं ऐसी पहली इंसान नहीं हूं कि जिसके साथ यह हुआ हो। यह टीम संयोजन की बात है और हो सकता है कि कोच और कप्तान को लगा होगा कि उनके पास अंतिम-11 के लिए बेहतर खिलाड़ी है।"

दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने कहा था, "लेकिन मुझे उम्मीद थी कि अगर हम मैच जीत जाते तो मेरे फाइनल में खेलने की उम्मीदें थीं, मैं अपना योगदान दे सकती थी और हमारे पास कप जीतने का बेहतर मौका होता। हडल में बात करते हुए यही मेरी मंशा थी कि मैं खिलाड़ियों को प्रेरित करूं कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हो, आपको इस तरह के मौके बार-बार नहीं मिले।"

Advertisement

Advertisement