Advertisement
Advertisement
Advertisement

इशांत और सिराज पर जमकर भड़के सुंदर के पिता, बेटे की सेंचुरी ना होने का अभी भी है मलाल

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में बेशक भारत ने इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हरा दिया लेकिन भारत की जीत के बाद भी फैंस एक चीज को लेकर मायूस थे

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 07, 2021 • 12:38 PM
Cricket Image for इशांत और सिराज पर जमकर भड़के सुंदर के पिता, बेटे की सेंचुरी ना होने का अभी भी है म
Cricket Image for इशांत और सिराज पर जमकर भड़के सुंदर के पिता, बेटे की सेंचुरी ना होने का अभी भी है म (Image Source: Google)
Advertisement

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में बेशक भारत ने इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हरा दिया लेकिन भारत की जीत के बाद भी फैंस एक चीज को लेकर मायूस थे और इस मायूसी का कारण था वॉशिंगटन सुंदर का शतक ना हो पाना। सुंदर के शतक से चूकने का मलाल ना सिर्फ फैंस को है बल्कि उनके पिता एम सुंदर बहुत ज्यादा दुखी हैं।

सुंदर के पिता ने भारत की जीत के बाद भारत के 'Tailenders' को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने सुंदर के शतक का पूरा ना होने का ठीकरा भारत के पूछल्ले बल्लेबाज़ों के सिर फोड़ते हुए कहा है कि उन्हें बस थोड़ी सी हिम्मत दिखाने की जरूरत थी क्योंकि इंग्लैंड के गेंदबाज़ थक चुके थे।

Trending


एम सुंदर ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, '“मैं वास्तव में 'Tailenders' के प्रदर्शन से बहुत निराश हूं। वो कुछ समय के लिए भी नहीं रुक सकते थे। मान लीजिए कि भारत को मैच जीतने के लिए 10 रनों की आवश्यकता होती, तो बताईए क्या ये एक बहुत बड़ी गलती नहीं थी। इनकी बल्लेबाजी लाखों युवा देख रहे थे। उन्हें यह नहीं सीखना चाहिए कि पुछल्ले वाले बल्लेबाजों ने क्या किया।'

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, 'यह तकनीक या कौशल के बारे में नहीं है। यह हिम्मत दिखाने की बात थी। इंग्लैंड के गेंदबाज़ थक गए थे। स्टोक्स 123-126 पर गेंदबाजी कर रहे थे। वो घातक गति से गेंदबाजी नहीं कर रहे थे।'

आपको बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर ने भारत की पहली पारी में 160 की बढ़त हासिल करने के लिए दो महत्वपूर्ण साझेदारी की। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऋषभ पंत के साथ 113,अक्षर पटेल के साथ 97 रन जोड़े थे और अंत में यही साझेदारियां बहुमूल्य साबित हुई।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement