VIDEO थिरिमाने को बोल्ड आउट कर वाशिंगटन सुंदर ने चटकाया इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट
13 दिसंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत की टीम ने पहले खेलते हुए धमाल मचा दिया और 392 रन बनाए। ये खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम 3 विकेट पर 115 रन बना
13 दिसंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत की टीम ने पहले खेलते हुए धमाल मचा दिया और 392 रन बनाए। ये खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम 3 विकेट पर 115 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर
मोहाली में रोहित शर्मा ने जहां वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक जमाकर इतिहास बना दिया। भारत की टीम वनडे क्रिकेट में इकलौती टीम बन गई है जिनके नाम 100 दफा 300 या उससे ज्यादा रन का टीम स्कोर बनानें का रिकॉऱ्ड है।
Trending
18 साल के वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के लिए किया वनडे डेब्यू, बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड
आपको बता दें कि इस 4 विकेट श्रीलंका के गिर गए हैं और वनडे में आज डेब्यू करने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने भी अपना पहला इंटरनेशनल विकेट चटकाया। वाशिंगटन सुंदर ने लाहिरू थिरिमाने के रूप में अपना पहला विकेट चटकाने में सफल रहे।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
वाशिंगटन सुंदर ने एक बेहद ही शानदार गेंद पर लाहिरू थिरिमाने को बोल्ड कर दिया। लाहिरू थिरिमाने ने सुंदर की एक गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की और अपना विकेट सुंदर को दे बैठे।
IND vs SL 2017, 2nd ODI: Lahiru Thirimanne Wicket https://t.co/YWh94wALsv #BCCI
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) December 13, 2017