Advertisement

पहली गेंद पर छक्का और अगली गेंद पर आउट, सुंदर ने सैमसन से कुछ इस अंदाज में लिया बदला (Video)

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन एक बार फिर से अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तबदील करने में असफल रहे और सिर्फ 21 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बन गए। हालांकि, जिस तरह से वो आउट हुए वो

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : पहली गेंद पर छक्का और अगली गेंद पर आउट, सुंदर ने सैमसन से कुछ इस अंदाज में
Cricket Image for VIDEO : पहली गेंद पर छक्का और अगली गेंद पर आउट, सुंदर ने सैमसन से कुछ इस अंदाज में (Image Source: Twitter)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 23, 2021 • 04:31 AM

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन एक बार फिर से अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तबदील करने में असफल रहे और सिर्फ 21 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बन गए। हालांकि, जिस तरह से वो आउट हुए वो एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 23, 2021 • 04:31 AM

सैमसन 8वें ओवर में आउट हुए और ये वाशिंगटन सुंदर का पहला ओवर भी था। इस ओवर की पहली ही गेंद पर सैमसन ने आगे बढ़कर एक लंबा छक्का लगा दिया और इस छक्के को देखकर ऐसा लगा कि शायद आज वानखेड़े में संजू के बल्ले से एक बार फिर बड़ी पारी देखने को मिलेगी लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर वॉशिंगटन ने सैमसन को चकमा दे दिया।

Trending

वाशिंगटन सुंदर को ऑन-फ्लिक करने के प्रयास में, सैमसन शॉर्ट मिडविकेट पर ग्लेन मैक्सवेल को सीधे कैच थमा बैठे और इस तरह से एक बार फिर वो अपनी टीम को खराब शुरुआत देकर चलते बने। सैमसन का झटका इतना बड़ा था क्योंकि टीम इससे पहले दोनों ओपनर्स के विकेट भी गंवा बैठी थी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर, मनन वोहरा और डेविड मिलर के विकेट सिर्फ 18 रन पर ही गंवा दिए थे। हालांकि, टीम के निचले बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को 177 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement

Advertisement