Advertisement

AUS vs IND: वॉशिंगटन सुंदर-शार्दुल ठाकुर की जोड़ी ने रचा इतिहास, शतकीय साझेदारी से तोड़ा 28 साल पुराना रिकॉर्ड

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और वॉशिंगटन सुंदर ( Washington Sundar) ने रविवार को यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में मुश्किल हालात में खेलते हुए शतकीय साझेदारी निभाई। ये दोनों ऑस्ट्रेलिया में सातवें विकेट के लिए शतकीय...

Advertisement
 Washington Sundar, Shardul Thakur create new record for India with 123 runs partnership in Brisbane
Washington Sundar, Shardul Thakur create new record for India with 123 runs partnership in Brisbane (Washington Sundar and Shardul Thakur)
IANS News
By IANS News
Jan 17, 2021 • 12:44 PM

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और वॉशिंगटन सुंदर ( Washington Sundar) ने रविवार को यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में मुश्किल हालात में खेलते हुए शतकीय साझेदारी निभाई। ये दोनों ऑस्ट्रेलिया में सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। 

IANS News
By IANS News
January 17, 2021 • 12:44 PM

अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाने वाले शार्दुल और सुंदर ने उस समय खेलना शुरू किया था, जब तीसरे दिन लंच के ठीक बाद भारत ने 186 रनों के कुल योग पर छठा विकेट गंवा दिया था।

Trending

ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहली पारी में 369 रन बनाए थे और इस लिहाज से भारत बुरी तरह पिछड़ता दिखाई दे रहा था लेकिन फिर इन दोनों सातवें विकेट के लिए 123 रन जोड़कर भारत को मुश्किल से निकाला। जो ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सातवें विकेट की तीसरी बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने मोहम्मद अजहरुद्दीन और मनोज प्रभाकर का 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

भारत के लिए सातवें विकेट के लिए जनवरी 2019 के बाद पहली शतकीय साझेदारी हुई है। इससे 2018-19 में ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने सिडनी में 204 रन जोड़े थे।

ऑस्ट्रेलिया में सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी का इससे पहले का अगला रिकॉर्ड काफी पुराना है। 1947-48 में जब आजाद भारत की टीम पहली बार विदेशी दौरे पर ऑस्ट्रेलिया गई थी तब विजय हजारे और हेमू अधिकारी ने एडिलेड में 132 रन जोड़े थे।

इसके अलावा 1992 में एडिलेड ओवल में खेले गए मुकाबले में मोहम्मद अजहरुद्दीन और मनोज प्रभाकर ने सातवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की थीष्। 
 

Advertisement

Advertisement