वसीम अकरम ()
लाहौर, 9 मई (Cricketnmore): पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कोच पद के लिए आवेदन देने से इनकार करने वाले पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों की आलोचना की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोच पद के लिए आवेदनों की छानबीन कर इनमें से कुछ नाम सुझाने के लिए एक समिति का गठन किया था। अकरम इसके सदस्य थे।
भारत में हुए टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के बाद वकार यूनुस ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद पीसीबी ने दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के पूर्व कोच मिकी आर्थर को देश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त किया है।
एक स्पोर्ट्स वेबसाईट की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों मोहसिन खान और आकिब जावेद ने पीसीबी द्वारा टीम के कोच की खोज के लिए नियुक्त समिति को साक्षात्कार देने से मना कर दिया था।