Wasim Akram explains why legendary pacer doesn't want to coach Babar Azam's Pakistan (Image Source: Google)
पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज और स्विंग किंग वसीम अकरम को पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट ने कोचिंग के लिए कहा था लेकिन अकरम ने मना कर दिया।
पाकिस्तान के इस दिग्गज ने पाकिस्तान का कोच न बनने के लिए एक मजेदार बयान दिया है। इसका खुलासा अकरम ने पाकिस्तान के एक क्रिकेट शो 'Cricket Corner' में किया।
अकरम ने कहा," जब आप हेड कोच बन जाते हैं तो आपको टीम के लिए एक साल में 200-250 दिन होते हैं जिसमें बहुत काम होता है। मुझे नहीं लगता कि मैं पाकिस्तान से दूर रहकर और परिवार से दूर रहकर इतने काम को मैनेज कर सकता हूं। और यहां तक की मैं पीसीएल के दौरान कई खिलाड़ियों के साथ वक्त बिताता हूं। उन सबके पास नंबर है और वो मुझसे सलाह लेते रहते हैं।"