Advertisement
Advertisement
Advertisement

'हसन अली की जान छोड़ दो, वो दूसरा ओवर करता है और तुम उसे ट्रेंड कर देते हो'

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से हसीन अली को लगातार ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। काफी फैंस का मानना है कि पाकिस्तान ने हसन अली के कारण ही टी20 वर्ल्ड कप गंवाया था।

Advertisement
Cricket Image for 'हसन अली की जान छोड़ दो, वो दूसरा ओवर करता है और तुम उसे ट्रेंड कर देते हो'
Cricket Image for 'हसन अली की जान छोड़ दो, वो दूसरा ओवर करता है और तुम उसे ट्रेंड कर देते हो' (Wasim Akram and Hasan Ali)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 10, 2022 • 01:46 PM

स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले पाकिस्तान के पूर्व स्टार गेंदबाज़ वसीम अकरम ने पाकिस्तानी फैंस से एक अनुरोध किया है। वसीम अकरम ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा 'कृपया आप लोग हसन अली को ट्रोल मत कीजिए।' इस दिग्गज गेंदबाज़ का मानना है कि हर मैच के दौरान हसन अली को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं, वह एक अच्छा गेंदबाज़ है। उन्हें सपोर्ट की जरूरत है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 10, 2022 • 01:46 PM

वसीम अकरम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के से एक वीडियो अपलोड किया और कहा, 'मेरा आप सभी से एक अनुरोध है। कृपया हसन अली की आलोचना बंद कीजीए। वह हमारा ही बच्चा है। अगर हम उसे आत्मविश्वास नहीं देंगे, तो कौन देगा?'

Trending

इस दिग्गज गेंदबाज़ ने आगे कहा, 'उसका नाम ट्विटर पर ट्रेंड होना शुरू हो जाता है कि आखिर उसे टीम में जगह क्यों दी। वह अपने दो ओवर भी नहीं करता उससे पहले ऐसा हो जाता है। हमारे पत्रकार तक उसकी आलोचना कर रहे हैं। कृपया उसे थोड़ा स्पेस दें। उसने हाल ही में लंकाशायर के लिए बेहतरीन गेंदबाज़ी की है। लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं।'

वसीम अकरम ने हसन अली को आत्मविश्वास देते हुए कहा 'हसन को ऐसे लोगों के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम सब उनके साथ हैं। एक पूर्व खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर मुझे लगता है कि पूरी कंट्री हसन अली के साथ है। मेरा पूरा सपोर्ट हसन अली के साथ है।'

बता दें कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में हसन अली ने अपने कोटे के 10 ओवर में 68 रन खर्चे थे। इस दौरान उन्हें कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी थी। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान ने 306 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में जीत प्राप्त कर ली थी।

Advertisement

Advertisement