Advertisement
Advertisement
Advertisement

जाफर और गावस्कर एक सुर में बोले, अब क्या ऋषभ पंत करेंगे ओपनिंग ?

सुनील गावस्कर और वसीम जाफर ने एक सुर में बोला है कि ऋषभ पंत से व्हाइट बॉल क्रिकेट में ओपनिंग करवाई जानी चाहिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav July 06, 2022 • 22:05 PM
Cricket Image for जाफर और गावस्कर एक सुर में बोले, अब क्या ऋषभ पंत करेंगे ओपनिंग ?
Cricket Image for जाफर और गावस्कर एक सुर में बोले, अब क्या ऋषभ पंत करेंगे ओपनिंग ? (Image Source: Google)
Advertisement

ऋषभ पंत एक ऐसा नाम जिसने टेस्ट क्रिकेट में ऐसी पहचान बना ली है कि गेंदबाज़ उनसे थर-थर कांपते हैं लेकिन बात जब सफेद गेंद की आती है तो पंत टेस्ट क्रिकेट की सफलता को दोहराने में असफल रहे हैं। हालांकि, पंत की टेस्ट क्रिकेट में सफलता देखने के बाद कई दिग्गज ये आवाज़ उठा रहे हैं कि उन्हें  व्हाइट बॉल फॉर्मैट में ओपनिंग करवाई जाए।

इस कड़ी में पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का नाम सबसे ऊपर है जो ऋषभ के बहुत बड़े फैन हैं और चाहते हैं कि भारतीय टीम मैनेजमेंट उनसे व्हाइट बॉल फॉर्मैट में ओपनिंग करवाए। गावस्कर का मानना है कि पंत ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट की तरह ओपनिंग में सफल हो सकते हैं।

Trending


गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे पर बोलते हुए कहा, "बिल्कुल भी बुरा विकल्प नहीं है। देखिए सफेद गेंद वाले क्रिकेट में एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए क्या किया। वो टेस्ट क्रिकेट में नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते थे लेकिन सफेद गेंद वाले क्रिकेट में ओपनिंग करते समय वो विध्वंसक थे। हो सकता है कि ऋषभ पंत जैसा कोई भी उतना ही खतरनाक हो और उसे खेलने के लिए और अधिक ओवर मिलेंगे।”

आगे बोलते हुए गावस्कर ने कहा, "हम एक फिनिशर के रूप में उसके बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन जब वो बैटिंग पर आता है तो गेंद को मारना शुरू कर देता है और सीधे आउट हो जाता है। यहां, उसे इस बात का अहसास होगा कि उसे पहली गेंद से धमाकेदार शुरुआत नहीं करनी है। गति के अभ्यस्त होने के लिए उनके पास कुछ समय होगा।" आपको बता दें कि गावस्कर के अलावा वसीम जाफर ने भी ट्वीट करके पंत से टी-20 मे ओपनिंग करवाने की मांग की है।


Cricket Scorecard

Advertisement