पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 से पहले अपने कोचिंग स्टाफ में फेरबदल करते हुए वसीम जाफर को अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्ति किया है। जैसे ही पंजाब किंग्स ने ये जानकारी सार्वजनिक की वैसे ही सोशल मीडिया पर जाफर को बधाई संदेश मिलने शुरू हो गए लेकिन तभी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उनका मजाक उड़ाने में जरा भी वक्त बर्बाद नहीं किया।
वॉन और जाफर के बीच सोशल मीडिया पर अक्सर जुबानी जंग देखने को मिलती है और इस बार की कहानी भी अलग नहीं थी। जाफर को नया पद मिलते ही वॉन ने उन पर तंज कसते हुए ट्वीट किया और लिखा "कोई है जिसे मैंने आउट किया था, वो आज बल्लेबाजी कोच है।"
वॉन के इस ट्वीट के बाद फैंस को जाफर के जवाब का भी इंतज़ार था और जाफर ने भी अपने चिर-परिचित अंदाज़ में एक मीम के जरिए वॉन को करारा जवाब दिया। जाफर ने वॉन को जवाब देते हुए एक मीम शेयर किया जिसमें उन्होंने माइकल वॉन को Burnol इस्तेमाल करने की सलाह दी है। Burnol एक ट्यूब है जो किसी व्यक्ति के जलने पर इस्तेमाल की जाती है। ऐसे में आप लोग समझ सकते हैं कि जाफर ने ये ट्वीट क्यों किया।
https://t.co/9J2SQX3b3K pic.twitter.com/Crq47x3fvt
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 17, 2022