India vs South Africa T20I: पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनी है। बता दें कि जुलाई की शुरूआत में भारत का इंग्लैंड दौरा शुरू होगा, जिसके चलते कई खिलाड़ी साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
जाफर ने अपनी टीम में युवा गेंदबाज उमरान मलिक को जगह नहीं दी है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उमरान ने इस सीजन अब तक 21 विकेट चटकाए हैं।
क्रिकट्रैकर से बातचीत में जाफर ने कहा, “ उमरान मलिक को अपनी गेंदबाजी में और विविधता लाने की जरूरत है, जैसा हम जानते हैं उनके पास पेस है। लेकिन अपने बुरे दिन पर, उनकी गेंदबाजी में 40-50 रन बन सकते हैं। अगर वह थोड़ा फर्स्ट क्लास क्रिकेट और इंडिया ए के लिए खेलते हैं तो उनकी गेंदबाजी में और सुधार होगा।”