ODI World Cup 2023: इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, वहीं वर्ल्ड कप का आखिरी यानी खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। सभी देशों की निगाहें इस बड़े टूर्नामेंट पर हैं जिसके लिए सभी ने कमर कसनी भी शुरू कर दी है।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली ब्लू आर्मी भी यह खिताब किसी भी हाल में जीतना चाहेगी। खास बात यह भी है कि इस साल यह टूर्नामेंट भारतीय टीम अपने घर पर खेलने वाली है जिसका उन्हें फायदा मिलेगा। हालांकि इससे पहले इंडियन टीम को कुछ बड़े सवालों का जवाब ढूंढ़ते हुए अपनी सबसे मजबूत टीम का चुनाव करना होगा।
इस मुद्दे पर चर्चाएं काफी तेज हैं और इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है। वसीम जाफर का मानना है कि टीम में तीन ओपनर होने चाहिए जिसमें रोहित के अलावा शुभमन गिल और शिखर धवन को चुना जाना चाहिए। हालांकि यहां वसीम जाफर यह मानते हैं कि शिखर धवन के वर्ल्ड कप 2023 में चुने जाने के चांस बेहद कम हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी टीम में शिखर को जरूर जगह दी है।