Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs AUS 2nd Test : वसीम जाफर ने चुनी इंडिया की प्लेइंग इलेवन, राहुल और सूर्या को किया बाहर

पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है। उनकी इस प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली है।

Advertisement
Cricket Image for IND vs AUS 2nd Test : वसीम जाफर ने चुनी इंडिया की प्लेइंग इलेवन, राहुल और सूर्या क
Cricket Image for IND vs AUS 2nd Test : वसीम जाफर ने चुनी इंडिया की प्लेइंग इलेवन, राहुल और सूर्या क (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 16, 2023 • 03:26 PM

Wasim Jaffer picks india playing xi for IND vs AUS, 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कल यानि 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाना है। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव हो सकते हैं। प्लेइंग इलेवन को ही लेकर पूर्व दिग्गज ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इस मैच के लिए अपनी इंडियन प्लेइंग इलेवन चुनी है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 16, 2023 • 03:26 PM

उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में केएल राहुल को जगह ना देकर उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को जगह दी है। इसका मतलब ये है कि उन्होंने दूसरे टेस्ट से केएल राहुल को बाहर कर दिया है। वहीं उन्होंने इस टेस्ट के लिए एक और बदलाव करते हुए सूर्यकुमार यादव को भी बाहर कर दिया है।

Trending

जाफर ने सूर्या की जगह नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर को चुना है। अय्यर पहले टेस्ट मैच में चोट के चलते बाहर थे और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन अब वो टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं ऐसे में सूर्या की जगह जाफर ने अय्यर को टीम में चुना है। सूर्यकुमार यदाव को नागपुर में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था लेकिन वो फ्लॉप रहे थे और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को बाहर करके जाफर ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। इन दो बदलावों को छोड़कर बाकी के 9 खिलाड़ी वही हैं जो भारत के लिए नागपुर टेस्ट में खेले थे। अगर वाकई टीम मैनेजमेंट भी इन्हीं दो बदलावों के साथ मैदान पर उतरता है  तो ये देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन और श्रेयस कैसा प्रदर्शन करते हैंं।

Advertisement

Advertisement